Magazine

गोंडा: सात लाख बीस हजार रुपये में नीलाम हुए थाने में ट्रक समेत जब्त 66 वाहन

Posted on the 09 June 2022 by Tvlnews

गोंडा:   शासन द्वारा थानों पर लावारिस/मुकदमों/अन्य सम्बन्धित मालों के निस्तारण के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को मुकदमों/लावारिस/अन्य मालों की नीलामी हेतु निर्देशित किया गया था।

 क्षेत्राधिकारी तरबगंज के पर्यवेक्षण में नायब तहसीलदार तरबगंज व प्र0नि0 तरबगंज मनोज पाठक की अध्यक्षता में वर्ष 2007 की 08 मोटरसाईकिल, वर्ष 2008 की 06 मोटरसाईकिल, वर्ष 2009 की 07 मोटरसाईकिल, वर्ष 2010 की 09 मोटरसाईकिल, वर्ष 2011 की 07 मोटरसाईकिल, वर्ष 2012 की 05 मोटरसाईकिल, वर्ष 2013 की 06 मोटरसाईकिल, वर्ष 2014 की 06 मोटरसाईकिल, वर्ष 2016 की 02 मोटरसाईकिल, वर्ष  2017 की 03 मोटरसाईकिल, वर्ष 2019 की 02 मोटरसाईकिल व 01 अदद क्वालिस, वर्ष 2020 की 03 मोटरसाईकिल व 01 अदद ट्रक की नीलामी की गयी। 

जिसमें कुल 64 अदद मोटरसाईकिल, 01 अदद ट्रक, 01 अदद क्वालिस थी। समस्त वाहनों की नीलामी से कुल सात लाख बीस हजार छः सौ चालीस रुपए (7,20,640 रू0) का राजस्व प्राप्त हुआ है।


Back to Featured Articles on Logo Paperblog