लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरू होगा। यूपी विधानसभा का सत्र 3 दिन का होगा | विधानसभा सचिवालय ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है। शीतकालीन सत्र के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी।
उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय ने जारी अधिसूचना में कहा,'' राज्यपाल महोदया का निम्नलिखित आदेश दिनांक 18 नवम्बर, 2022 सर्वसाधारण की सूचनार्थ एतद्द्वारा प्रकाशित किया जाता है:-
" 'भारत का संविधान के अनुच्छेद 174 के खण्ड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये मैं, आनंदीबेन पटेल राज्यपाल, उत्तर प्रदेश एतद्द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा को सोमवार, दिनांक 05 दिसम्बर, 2022 को 11.00 बजे पूर्वाहन से विधान सभा मण्डप, विधान भवन, लखनऊ में उसके वर्ष 2022 के तृतीय सत्र के लिए आहूत करती हूँ।
