Magazine

बस्ती में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूठा प्रयास: 'शहर में बग्घी व बैंड के साथ निकली मतदाता जागरूकता बरात, 3 मार्च को मतदान के लिए 'आमंत्रण पत्र' वितरित..

Posted on the 28 February 2022 by Tvlnews

बस्ती: विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता बारात राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर से निकलकर गांधीनगर, कंपनीबाग होते हुए केडीसी के सामने विवाह मंडप में समाप्त हुआ। मतदाता जागरूकता बारात का नेतृत्व जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने किया। रास्ते में पड़ने वाली दुकानों पर रुक कर के मतदाता जागरूकता में उन्होने 03 मार्च को मतदान करने के लिए तैयार किया गया आमंत्रण पत्र भी वितरित किया। गॉधीनगर में आईजी राजेश मोदक डी राव  ने बारातियो का स्वागत किया। जिलाधिकारी ने भी उनको पगडी पहनाया। 

रास्ते में स्थान-स्थान पर व्यापार मंडल एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के लोगों ने बारात का स्वागत किया। रास्ते में स्काउट गाइड कार्यालय पर तथा कंपनीबाग में गुरुद्वारा समिति द्वारा फूल वर्षा करके बारातियों का स्वागत किया गया। यहां उपस्थित लोगों ने आश्वासन दिया कि वह 03 मार्च को अपने बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करेंगे।

इस अवसर पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, स्वीप आईकान डॉ. श्रेया, जिला विकास अधिकारी/नोडल स्वीप अजीत श्रीवास्तव, डीआईओएस डी.एस. यादव, प्रधानाचार्य योगेश शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, शिव बहादुर सिंह, अभिहीत अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव, प्रज्ञा पूजन भंडार के राज कमल सिंह, स्काउट गाइड के कुलदीप सिंह, आशीष श्रीवास्तव, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, डीपीआरओ एस.एस. सिंह, राजा शेर सिंह, सरदार जगबीर सिंह, अमृतपाल, सनम, मोहम्मद इमरान, डॉ. अजीत श्रीवास्तव, रेडक्रॉस सोसाइटी के सरदार कुलविंदर सिंह मजहबी, राजेश चित्रगुप्त आदि बाराती शामिल हुए।

मतदाता जागरूकता बारात में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम सिंह, मानवी सिंह, प्रिया पांडेय, गीता उपाध्याय, पूर्णिमा श्रीवास्तव, तवस्सुम, जीनत नजमा, शबनम, मिशन शक्ति से मीना, बंदना मिश्रा, शीला मौर्य, पुष्पलता पांडेय, चित्रगुप्त संस्था से श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, चित्रांश क्लब से अर्चना श्रीवास्तव, संस्कार भारती से सत्या पांडेय, लता सिंह, डॉ. शैलजा, सरिता शुक्ला, ललिता श्रीवास्तव, राशि श्रीवास्तव बारात में शामिल हुई।

https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-congresss-up-youth-manifesto-20-lakh-jobs-guaranteed-read-full

 मतदाता जागरूकता बारात में नवोदय विद्यालय समिति, एनसीसी, स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। आगे-आगे मतदाता जागरूकता रथ मतदाता गीत गाते हुए चल रहा था। इसके पीछे आकर्षक ढंग से सजायी गई घोड़ेयुक्त बग्गी चल रही थी। बारात में कुछ लोग नृत्य भी कर रहे थे। लोकतंत्र का पर्व मनाते हुए बारात में लोगों में काफी उत्साह भी था। कलवारी इंटर कॉलेज से बैंड बाजा आगे-आगे चल रहा था। सड़क से गुजरते हुए मतदाता जागरूकता बारात पर लोगों ने स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा भी किया।

https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-priyanka-gandhi-released-women-s-manifesto-in-lucknow

विवाह मंडप में मंडलायुक्त गोविंद  राजू एन.एस., जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव तथा सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने धर्म गुरु को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रिदम एकेडमी के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया।

https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-priyanka-gandhi-released-a-separate-manifesto-for-women


Back to Featured Articles on Logo Paperblog