Magazine

लापता किशोर को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

Posted on the 19 July 2022 by Tvlnews

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गुमशुदा 14 वर्षीय बालक को 23 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनो को सुपुर्द किया गया| थाना कोतवाली देहात पर 17  जुलाई 2022 को भरुहना पाण्डेयपुर निवासी शरद कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 घनश्याम प्रसाद द्विवेदी  द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उनका भतीजा तुषार मिश्रा उर्फ छोटू उम्र करीब-14 वर्ष साइकिल से स्कूल बैग लेकर अपने घर से निकला परन्तु काफी देर बाद घर वापस नहीं आया । 

परिजनों द्वारा पता किया गया तो पाया गया कि स्कूल भी बन्द है। वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-133/2022 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।


पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्रा' द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदा बालक की सकुशल बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक को०देहात व सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया ।थाना को०देहात व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण में सार्थक प्रयास करते हुए 23 घण्टे के अन्दर गुमशुदा 14 वर्षीय बालक तुषार मिश्रा को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया, अपनों से मिलकर बालक के चेहरे पर मुस्कान लौटी तथा परिजनों द्वारा मीरजापुर पुलिस को धन्यवाद देते हुए काफी सराहना की गई।


Back to Featured Articles on Logo Paperblog