कार्ड धारक निःशुल्क राशन करें प्राप्त- जिला पूर्ति अधिकारी, बलरामपुर

Posted on the 07 January 2023 by Tvlnews

बलरामपुर:  जिला पूर्ति अधिकारी कुॅवर दिनेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2022 के सापेक्ष खाद्यान्न वितरण दिनांक 06 जनवरी, 2023 से 16 जनवरी, 2023 तक निःशुल्क किया जायेगा। 

अन्त्योदय राशन कार्ड धारक को प्रति राशन कार्ड 35 किग्रा0 खाद्यान्न जिसमें 14 किग्रा0 गेहूं व 21 किग्रा0 चावल व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्न जिसमें गेहूं 02 किग्रा0 व चावल 03 किग्रा0 का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।

उन्होंने जनपद के समस्त राशन कार्ड धारको से अपील किया है कि नियत तिथियों पर उचित दर की दुकानों पर पहुॅचकर निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करें।

रिपोर्ट- सत्येन्द्र उपाध्याय