गाजीपुर: सपा ने शुरू की ‘देश बचाओं-देश बनाओ‘ पद यात्रा

Posted on the 09 August 2022 by Tvlnews

गाजीपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्वीकृति से 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर ‘देश बचाओं-देश बनाओ‘ समाजवादी पदयात्रा छात्र नेता अभिषेक यादव व उनके साथियों द्वारा जनपद गाजीपुर में जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय से प्रारम्भ हुई।

 पद यात्रा को पूर्व नेता विरोधी दल विधानसभा रामगोविन्द चौधरी और पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर जूही सिंह, कनकलता सिंह पूर्व सांसद भी मौजूद रही और राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया।