सीतापुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद सीतापुर के ग्राम बन्नीराय थाना मानपुर में नाबालिग बच्ची रेखा पासी (14 वर्ष) के साथ दुष्कर्म की घटना की अब तक एफआईआर दर्ज न होने और आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर रोष जताते हुए तत्काल कठोर कार्यवाही के साथ पीड़ित परिवार की सुरक्षा किए जाने की भी मांग की है।
अखिलेश यादव से पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में विगत 22 जून 2022 को आशा पत्नी छोटे लाल ने अपनी परेशानी बताई थी। आशा ने बताया कि 15 जून 2022 को उनकी दो पुत्रियां रेखा पासी (14वर्ष) तथा रागिनी (12वर्ष) गांव के पास गन्ने के खेत में चारा काटने गई थी जहां मौजूद मंत लाल वर्मा ने रेखा के साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर लाश पेड़ से लटका दी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 23 जून 2022 को पूर्व मंत्री आर.के. चौधरी ने घटना स्थल पर जाकर जांच की तथा पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने एस.एस.पी. तथा एस.पी. सिटी से भी बात की तथा घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी तथा दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की। विपक्षीगण क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद के स्वजातीय तथा रिश्तेदार बताए जाते हैं।